हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- हमीरपुर। लंबे समय से जर्जर उजनेड़ी से सहुरापुर और सहुरापुर से बेतवा नदी के घाट तक जाने वाले खदान मार्ग के जल्द दिन बहुरेंगे। शनिवार को सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद, अनूप अवस्थी ने इन लिंक मार्गों के निर्माण का भूमि पूजन किया। राठ स्टेट हाईवे सिकरी श्रमदान चौराहे से सहुरापुर गांव को जाने वाली करीब दो किमी सड़क कई वर्षों से जर्जर हालत में थी। इस सड़क पर भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं। खदान मार्ग होने की वजह से स्थिति और खराब थी। सदर विधायक के प्रयास से इस मार्ग को दो टुकड़ों में बनाए जाने की अनुमति मिल गई है। दो किमी सड़क का निर्माण 164.49 लाख की लागत से होगा। जबकि सहुरापुर से बेतवा नदी तक जाने वाले आठ सौ मीटर लंबे खनन मार्ग को आरसीसी से बनाया जाएगा। इसमें 115.80 लाख रुपए खर्च होंगे। सदर विध...