पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- हरदा, एक संवाददाता।मरंगा थानान्तर्गत मजरा पंचायत के भवानीपुर निवासी युवक अवधेश कुमार का शव गांव पहुंचा। गांव पहुंचते ही शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव को सभी अवाक थे। सभी जुल्म की इस दास्तान को सुनकर हैरान भी थे। ग्रामीणों की माने तो अवधेश का कसूर बस इतना था कि उसने पड़ोसी को उसके घर की ओर नाला का पानी बहाने से मना किया था। यह बात उसके पड़ोसियों को इतनी नागवार गुजर गई कि उसकी तब तक पिटाई की गई, जब तक वह लहूलुहान होकर धरती पर नहीं गिर गया। मामले में जुल्मियों के जुल्म की इंतहा यहीं नहीं खत्म हुई, उन्होंने बचाने आई युवक की पत्नी की भी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद वह बच तो गई, परन्तु सुहाग उजड़ जाने के बाद उसका जिंदगी भर के लिए अंतहीन दर्द से वास्ता हो गया। साथ में दो नाबालिग बच्चों के परवरिश का बोझ अकेले उसक...