हाजीपुर, सितम्बर 29 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत का गनियारी गांव अब पूरी तरह कटाव की चपेट में आ गया है। यहां के 400 घरों के लोग अब अपने-अपने आशियाने को खाली कर उत्तर दिया की ओर आने लगे हैं। कल तक जो लोग अपने घरों में सदस्यों के साथ रहते थे, वह आज बेघर हो गए हैं और खुले आसमान व अन्य नए जगहों पर रहने को विवश होने लगे हैं। इन लोगों के समक्ष खाने पीने रहने सहने व रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। कटाव की रफ्तार काफी तेज है। शनिवार को भी लगभग 100 फीट भूमि का कटाव हुआ और अरविंद ठाकुर, राजकुमार राय, जगदीश राय, जुलुम राय, कुशेश्वर राय, वकील राय, लालबाबु राय, विंदा, रामप्रवेश राय, अवधेश राय, अगिनदेव सिंह, बालेश्वर सिंह,परम राय, नरेश राय के घर के पास कटाव पहुंच गया है। इससे लोग काफी दहशत में हैं। सभी घरों...