पिथौरागढ़, मई 9 -- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने अपने कैंप से जनपद के 33 छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर लास्पा ग्लेशियर, नन्दा देवी बेस कैम्प व मिलम ग्लेशियर की ट्रैकिंग के लिए रवाना किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैक के दौरान वहां की भौगोलिक संरचना को जानने के साथ प्रकृति का सम्मान करते हुए इस यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करें । जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि जिला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को छात्र छात्राओं को ट्रैंकिंग पर भेजा जा रहा है।दल का नेतृत्व एडवेंचर लवर्स के अशोक भंडारी, किशोर बोहरा, अनीता फर्सवान, सावन सिंह, राजेश पंत कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...