देहरादून, मई 19 -- जनजाति महिला कल्याण एवं बालोत्थान समिति और हिम नदियां बचाओ अभियान से जुड़ी शांति ठाकुर ने गंगोत्री ग्लेशियर समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मानव गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में शांति ठाकुर ने बताया कि वह पिछले 26 सालों से मां गंगा के अस्तित्व आधार गंगोत्री ग्लेशियर के संरक्षण, संवर्द्धन की लड़ाई लड़ रही हैं। उनकी मांग है कि गंगोत्री से आगे के सम्पूर्ण क्षेत्र तपोवन, गौमुख, चौखंबा, नंदनवन आदि स्थानों पर मानवीय आवाजाही पूर्णता प्रतिबंधित हो। राज्य सरकार इसे लेकर हिमालय नीति बनाए। स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर यह तय किया जाए कि उच्च हिमालय क्षेत्रों में किस तरह के लोग ही वहां जा पाएं। केदारनाथ, गंगोत्री धाम आदि के शहरीकरण पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि 20...