पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- मुनस्यारी, संवाददाता। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक दिन के अंतराल के बाद फिर से बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान लुढ़कर दो डिग्री पहुंच गया है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर, ब्लोवर व आग का सहारा लेने को मजबूर हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र पंचाचूली, राजरम्भा, हसलिंग, छिपलाकेदार, मिलम, लास्पा, खलिया आदि इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। बीते रात से यहां बादल छाए हुए थे, सोमवार सुबह आठ बजे से एकाएक बर्फबारी शुरू हो गई। सबसे अधिक बर्फबारी मिलम में देखने को मिली है। इधर निचले इलाकों में भी बारिश हुई है। जिसके बाद लोगों को ठंड फिर सताने लगी हैं। बता दें कि बीते शनिवार को भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही तहसील मुख्यालय में बर्फबारी के साथ ही बारिश हुई थी।

हिंद...