देवघर, जून 25 -- देवघर। आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्येश्य से बुधवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा नगर निगम के अभियंता शाखा, सफाई शाखा, बिजली शाखा एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिवगंगा घाट की विशेष साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं रंग-रोगन के कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित कनीय अभियंताओं को दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिवगंगा घाट की साफ-सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए। ताकि कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही नगर आयुक्त सह प्रशासक द्वारा शिवलोक परिसर, पंडित शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क एवं कांवर...