गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी निवासी बासुदेव यादव ने अपने पुत्र प्रमोद यादव की हत्या मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा है कि लगभग डेढ साल का समय बीत जाने के बावजूद अब तक उसके पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बासुदेव ने अपने पुत्र को न्याय दिलाने के लिए गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार को एक पत्र लिखा है। बासुदेव का कहना है कि घर से बुलाकर ले जाने के बाद उसके पुत्र प्रमोद यादव की हत्या आरोपियों द्वारा कर दी गयी है। बासुदेव का कहना है कि उसके पुत्र के हत्यारे केस उठा लेने नहीं तो प्रमोद जैसा हाल कर देने की धमकी दे रहे हैं। यह मामला डुमरी थाना कांड संख्या 56/24 से संबंधित हैं। क्या है मामला : बासुदेव यादव का कहना है कि 10 मई 2024 की शाम को उसका...