जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- शैक्षणिक संस्थानों को अब ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। पहले राष्ट्रीय महत्व के शैक्षणिक संस्थानों को इससे जोड़ा जाएगा, इसके बाद राज्य के शैक्षणिक संस्थान में भी यह प्रणाली लागू होगी। इसी कड़ी में एनआईटी जमशेदपुर में भी ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने की कवायद चल रही है। संस्थान ने इसके लिए कोर कमेटी का गठन किया है। यह कोर कमेटी ई-ऑफिस शुरू करने के लिए समन्वय बनाने का काम करेगी। कमेटी में संस्थान के आठ लोगों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ने में कोई अड़चन तो नहीं आ रही। वहीं अलग से ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए 22 सदस्यीय मास्टर ट्रेनर्स की कमेटी बनाई गई है। बताते चलें कि ई-ऑफिस, ऑनलाइन प्रणाली है। इसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कम्प्यूटर पर बैठकर अपन...