रांची, फरवरी 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में शैक्षिक सुविधाओं के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने छह पोर्टल तैयार किए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को उच्च शिक्षा के इन छह पोर्टल को लांच करेंगे। विश्वविद्यालयों के कामों को आसान बनाने और ऑनलाइन सुविधा बहाल करने के लिए पोर्टल बनाए गए हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी-कॉलेज रिसर्च स्टार्टअप पॉलिसी पर भी चर्चा की जाएगी। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल तैयार किया है। इससे शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन निर्धारण में सहुलित होगी। निजी विश्वविद्यालय पोर्टल में पुराने निजी विवि की सारी जानकारी के साथ-साथ नए निजी विवि के लिए आवेदन होंगे। वित्तरहित कॉलेज अनुदान पोर्टल में अब इन संस्थानों के अनुदान का काम पोर्टल के माध्यम से होगा। अप्रेंटिसशिप मैनेजमें...