अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने उनके समक्ष स्नातकोत्तर में अंग्रेजी, हिन्दी और अर्थशास्त्र जैसे विषयों की स्वीकृति का आग्रह रखा। उन्होंने विज्ञान संकाय के रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विभागों और प्रयोगशालाओं का अवलोकन करते हुए विभागाध्यक्षों से चर्चा की। प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने सचिव को महाविद्यालय में संचालित संकायों, विद्यार्थियों की संख्या और पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. भावना पंत डॉ. प्रणवीर प्रताप, डॉ. रिजवाना तबस्सुम, डॉ. भूपेन्द्र कुमार और भगवती प्रसाद बहुगुणा ने वर्तमान शिक्षण कार्य एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। डॉ. उपासना शर्मा ने निर्माणाधीन महिला छात्रावास एवं मल्टी स्किल लैब ...