मेरठ, जनवरी 2 -- प्रदेशभर के सात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जल्द ही उच्च शिक्षा संस्थान में बदल जाएंगे। इन सात डायट में वेस्ट यूपी से मेरठ एवं हापुड़ के साथ गौतमबुद्धनगर शामिल है। अभी तक केवल डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के छात्रों को प्रशिक्षित और चयनित शिक्षकों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी निभाने वाले डायट में बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड, बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों की पढ़ाई हो सकेगी। इन पाठ्यक्रमों में इंटर के बाद छात्रों का प्रवेश होगा। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को स्नातक के साथ बीएड की उपाधि भी मिलेगी। एनसीटीई का है योजना नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) को पूरी तरह से लागू करते हुए भविष्य की जरुरतों के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए डायट को बहु विषयक संस्थान के रू...