देहरादून, अक्टूबर 9 -- उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 'शिक्षा संवाद - चिंतन शिविर 2025 में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि.) ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों को समाज और उद्योगों के लिए तैयार करें। इन संस्थानों से निकलने वाला छात्र नौकरी मांगने वाला न हो बल्कि वह रोजगार देने वाला बनें। समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि विकसित भारत हेतु शिक्षा में आज परिवर्तन, नवाचार और भारतीयता को जोड़ने की आवश्यकता है। भारतीयता इस शिक्षा के पुनर्जागरण की आत्मा है। राज्यपाल ने अपेक्षा की कि चिंतन शिविर में आए विचारों और सुझावों के आधार पर पालिसी डॉक्यूमेंट तैयार होगा, जो उच्च शिक्षा में आगे की दिशा तय करेगा। उन्होंने इस शिविर का संकल्प पत्र तैयार करने के निर्देश भी उच्च शिक्षा विभाग...