पटना, जनवरी 16 -- लोक भवन ने बिहार के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा से संबद्ध विभिन्न मसौदा और मौजूदा कानूनों में संशोधन के संबंध में राय देने के लिए एक समिति गठित की है। लोक भवन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार इस समिति के संयोजक जय प्रकाश विवि के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार वाजपेयी बनाये गये हैं। समिति में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय को सदस्य बनाया गया है। पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य और राज्यपाल सचिवालय की ओएसडी (न्यायिक) कल्पना श्रीवास्तव को सदस्य सचिव बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार कुलाधिपति ने इस समिति की तरफ से विचार किए जाने वाले कानून के बारे में विशेषज्ञता की आवश्यकता को...