हाथरस, दिसम्बर 20 -- आर डी कन्या डिग्री कालेज में उच्च शिक्षा और कौशल विकास पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रचार्या ने कहा कि संगोष्ठी में विदेश व देश के विशेषज्ञ भाग लेंगे। 21 और 22 दिसंबर 2025 को उच्च शिक्षा और कौशल विकास : भारत में रोजगार की संभावनाएं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय अध्यक्ष पदम नारायण अग्रवाल ने इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के संदर्भ में उच्च शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ना और छात्राओं को वैश्विक रोजगार बाजार के लिए तैयार करना है। प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के जाने-माने शिक्षाविद्, शोधार्थी और विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। संगोष्ठी के दौरान विभिन्न ...