देहरादून, अप्रैल 7 -- देहरादून। विद्यालयी शिक्षा के समान ही अब उच्च शिक्षा विभाग के लिए विद्या समीक्षा केंद्र-वीएसके बनेगा। सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशालय परिसर में नए वीएसके का विधिवत भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों पर तेजी से अमल शुरू किया है। विद्यालयी शिक्षा स्तर के लिए पहले ही वीएसके स्थापित किया जा चुका है। अब उच्च शिक्षा को भी इससे जोड़ दिया गया है। इससे उच्च शिक्षा विभाग पूर्णत: ऑनलाइन हो जाएगा। सभी सुविधाएं ऑनलाइन होंगी। साथ ही विभागीय योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग करना भी आसान होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। हालिया कुछ अवधि में सरकार...