मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को मदन मोहन झा सभागार में पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा सचिव अजय यादव ने की, जबकि संचालन पूर्व शिक्षा सचिव एवं सलाहकार बैधनाथ यादव और निदेशक प्रोफेसर नवीन कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, उप कुलसचिव द्वितीय डॉ. अंशु कुमार राय एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में कुल 13 बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। शिक्षा सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस प्रक्रिया पूरी कर 25 सितंबर तक सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाए। बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपनी उपलब्धियों से सबका ध्...