संभल, जून 2 -- स्नातक स्तरीय पाठयक्रमों के लिए बहजोई महाविद्यालय बहजोई में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम संरचना, विषय चयन, और कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश नवनिर्मित विश्वविद्यालय गुरु जम्भेश्वर, मुरादाबाद के द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से होंगे। डॉ. गीता ने कहा कि उच्च शिक्षा में विषयों का सही चयन भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस बीच विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में कैरियर विकल्पों समेत छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...