आगरा, अप्रैल 10 -- भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जीवनी मंडी के वार्ड 16 रतनपुरा में जन चौपाल लगाई। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया। पार्टी के गांव चलो अभियान के अंतर्गत गली और बस्तियों में पहुंचकर पत्रक बांटकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा आजादी के बाद पहली बार देश और प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज के हित में काम कर रही है। पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार किस कदर था, किसी से छुपा नहीं है। सरकार द्वारा भेजा हुआ पैसा आम आदमी तक पहुंच नहीं पाता था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच से बटन दबात...