मथुरा, नवम्बर 20 -- ब्रज में उच्च शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आरके एज्यूकेशनल ग्रुप को केडी विश्वविद्यालय के संचालन की आधिकारिक अनुमति प्रदान कर दी है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने चेयरमैन मनोज अग्रवाल को यह अनुमति पत्र सौंपा। इस स्वीकृति के साथ विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार औपचारिक रूप से शुरू कर सकेगा। उच्चशिक्षा मंत्री उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र के सहयोग से उच्च शिक्षा में नवाचार व अधोसंरचना विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है...