लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को राजधानी के गौतमपल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर पैरागुए के राजदूत डॉ. पीयूष सिंह से मुलाकात की। भारत सरकार की ओर से पैरागुए के लिए नामित राजदूत डॉ. पीयूष सिंह को उच्च शिक्षा मंत्री ने यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार छात्र केंद्रित व नवाचार प्रेरित शिक्षा दी जा रही है। यही नहीं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। विश्वविद्यालयों को शोध व नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए विशेष शोध अनुदान, स्टार्टअप व इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के साथ-साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को बढ़ावा दिया जा रहा है।...