पीलीभीत, नवम्बर 14 -- गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनिर्मित पण्डित दीन दयाल उपाध्याय प्रशासनिक भवन का उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने फीता काट कर लोकार्पण किया। पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधक नितिन दीक्षित ने उच्च शिक्षा मंत्री को कैप एवं शाल ओढाकर व बांसुरी भेट कर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि आज महाविद्यालय के नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय को समर्पित प्रशासिक भवन का लोकार्पण कर सेवाओं को बढ़ाया गया है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि पूरनपुर निर्धन क्षेत्र है। उन्होंने महाविद्यालय की लम्बित पत्रावली का निस्तारण कराने के सहयोग के लिए अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...