मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ/लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा ग्रेटर नोएडा के परिसर में दूरस्थ केंद्र की स्थापना की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय के संस्थापक योगेश मोहन गुप्ता को बुधवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस आशय का पत्र प्रदान किया। पत्र जारी करने का निर्णय उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 यथा-संशोधित के तहत लिया गया है, जो राज्य में उच्च शिक्षा के संसाधनों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार उच्च शिक्षा में सुधार और नवाचार को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश में नई शैक्षण...