चमोली, अगस्त 5 -- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग का दौरा किया। उनके साथ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल एवं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वीएन खाली भी रहे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती एवं उच्च शिक्षा निदेशक ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों से संवाद कर उच्च शिक्षा विभाग में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। शिक्षकों से संवाद के दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया और उसके निराकरण का आश्वासन भी दिया। उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...