रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अब उच्च शिक्षा की चाह में आर्थिक तंगी बाधक नहीं बनेगी। अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025-26 के माध्यम से झारखंड की बेदिया को सहायता प्रदान किया जाएगा। इसके तहत सरकारी स्कूलों की छात्राओं को स्नातक डिग्री / डिप्लोमा के लिए 30 हजार रुपए प्रत्येक वर्ष मिलेंगे। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन ने झारखंड सहित देश के कई राज्यों की वंचित और प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए यह विशेष छात्रवृत्ति शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य उन छात्राओं को आर्थिक सहायता देना है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत हर वर्ष छात्रा को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता उसके पहले स्नातक कोर्स (डिग्री या डिप्लोमा) की पूरी अवधि तक जारी रहती है। ...