मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीआरएबीयू सहित सभी विश्वविद्यालयों से 42 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने इस बारे में सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखा है। निदेशालय विश्वविद्यालयों के साथ इन 42 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक भी करेगा। निदेशालय ने वेतन, पेशन, एरियर भुगतान, पद सृजन, ऑडिट के जवाब की स्थिति, कोर्ट के मामलों की जवाब की स्थिति, स्मार्ट क्लास की स्थिति, नैक की स्थिति, नई शिक्षा नीति की स्थिति सहित अन्य जानकारी मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...