चमोली, अगस्त 4 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग के पूर्व प्राचार्य एवं नवनियुक्त उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. वीएन खाली के महाविद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य के रूप में उन्होंने एक वर्ष का योगदान दिया। प्रोफेसर खाली मूल रूप से कर्णप्रयाग क्षेत्र के खाल गांव के निवासी हैं और उनकी पहली नियुक्ति भी व्याख्याता के रुप में राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में सन् 1985 में हुई। उन्हें वर्ष 2024 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग का प्राचार्य बनाया गया। प्रोफेसर खाली अंग्रेजी के विशेषज्ञ हैं। महाविद्यालय से पदोन्नत होकर उच्च शिक्षा निदेशक बनने वाले प्रोफेसर खाली तीसरे प्राचार्य हैं । प्रोफेसर खाली के निदेशक बनने पर पूरे महाविद्यालय और कर्णप्रयाग क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कहा ...