पटना, मार्च 6 -- शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा निदेशक पद के लिए इच्छुक पदाधिकारियों से आवेदन मांगा है। विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर बिहार विश्वविद्यालय सेवा के प्रोफेसर स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तीन वर्षों के लिए नियुक्ति किया जाना है। अत: स्थायी प्रोफेसर स्तर के इच्छुक वैसे पदाधिकारी जिनकी सेवा कम-के-कम तीन वर्ष शेष हो, अपना आवेदन पूर्ण बायोडाटा के साथ 25 मार्च तक ई-मेल पर उपलब्ध करा दें। प्रशासनिक अनुभव वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...