मधुबनी, अप्रैल 6 -- मधुबनी, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग बिहार सरकार की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने शुक्रवार की देर शाम जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय जगदीश नंदन महाविद्यालय एवं आर एन कॉलेज पंडौल का वाचन निरीक्षण किया। उच्च शिक्षा निदेशक ने इन तीनों महाविद्यालय में कई प्रकार की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लासरूम, शौचालय, पीने का पानी, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल विभाग, खेल मैदान साहित सभी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। डॉ रेखा कुमारी ने सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को कॉलेज में छात्र-छात्राओं की 75% उपस्थिति की अनिवार्यता पर बल देने का निर्देश दिया। उच्च शिक्षा निदेशक ने छात्रों की उपस्थिति पंजी लेखा पंजी आदि की जांच की। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मौके पर ज...