पटना, अप्रैल 6 -- उच्च शिक्षा निदेशक की नियुक्ति के लिए करीब 36 प्रोफेसरों की सूची तैयार की गयी है। इन्हीं में से किसी एक नाम पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सूची को मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजने की तैयारी है। राज्य सरकार की सहमति प्राप्त होने के बाद निदेशक की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि ढाई महीने से शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक का पद प्रभार में चल रहा है। इस पद पर नियुक्ति के लिए विभाग की ओर से आवेदन की मांग की गई थी। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापकों से इसके लिए आवेदन मांगे गये थे। इसमें यह भी कहा गया था कि प्रशासनिक अनुभव वाले प्रोफेसर को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक पद के लिए शिक्षा विभाग को करीब चार दर्जन आवेदन म...