श्रीनगर, अगस्त 12 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा एवं सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण: विकसित भारत @2047 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों के अनुरूप बनाया जाएगा। मंगलवार को चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा संस्थानों में बढ़ता नशा एवं मोबाइल फोन की लत पर गंभीर चिंता जताई। कौशल आधारित शिक्षा को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों से जोड़ने तथा सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को वर्ष 2035 तक 35 प्रतिशत तक पहुंचाने पर बल दिया। डा. रावत ने विश्वविद्यालय की रैकिंग सुधार के लिए पू...