कोटद्वार, नवम्बर 21 -- ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से गुरुवार को पोखड़ा ब्लॉक के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर गवाणी में आयोजित कार्यक्रम में तीन छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए संयुक्त रूप से पंडित विलोचन प्रसाद नवानी स्मृति छात्रवृत्ति योजना के तहत एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के प्राचार्य प्रो. एमडी कुशवाहा ने कहा कि प्रतिभा प्रोत्साहन के इन प्रयासों से पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकने में मदद मिलेगी। वहीं भलु लगदू संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल ने इस तरह के प्रयासों को सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कृषि विश्वविद्यालय भरसार की छात्रा कशिश व निधि, कृषि महाविद्यालय चिरबटिया...