प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। शासन ने दस मंडल मुख्यालयों में उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है। इनमें 30 स्थायी और 50 आउटसोर्स कर्मियों के पद की भी स्वीकृति जारी हो गई है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से बुधवार को अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज, चित्रकूट, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, विन्ध्याचल, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडलों में नए कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक कार्यालय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के एक-एक कुल दस पद सृजित हुए है जिन्हें राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के स्थानान्तरण से भरा जाएगा। सहायक लेखाधिकारी के दस पद वित्त विभाग से भरे जाएंगे और कनिष्ठ सहायक के दस पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्ती होगी। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, परिचर, चौकीदार और सफ...