जौनपुर, अगस्त 8 -- जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की मांग पर सरकार ने 10 नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इससे पहले आठ मंडलों में क्षेत्रीय कार्यालय खोले गए थे। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कामकाज को गति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दीनानाथ सिंह और संयुक्त महामंत्री रहे डॉ.जगदीश सिंह दीक्षित ने प्रदेश के सभी मंडलों में उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय की मांग की थी। इस मांग के मद्देनजर अब जाकर प्रदेश ने 10 और मंडलों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक कुल आठ मंडलों वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, झांसी, बरेली, आगरा और मेरठ में ही क्षेत्रीय कार्यालय थे। अब 10 नए क्षेत्रीय कार्यालय खुल जाने से उन मंडलों के महाविद्यालयों के शिक्षकों को अपने कार्य को सुगमता...