छपरा, मार्च 4 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा विधानसभा में वित्तीय वर्ष-2025 - 2026 के दौरान राज्य के 358 प्रखंडों में नये डिग्री महाविद्यालयों को खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा शिक्षा-शिक्षक-शिक्षार्थी की बेहतरी के लिए लगातार काम किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने की दिशा में नये डिग्री महाविद्यालयों को खोलना राज्य की आवश्यकता है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूर्व के अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। अत: सभी अनुदानित महाविद्यालयों को अंगीकार करते हुए उन्हें राज्य के अन्य अभीभूत डिग्री महाविद्यालयों की श्रेणी का दर्जा देना राज्य सरकार के लिए एक अति यशकार...