देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर कॉलेज अवस्थित कला संकाय भवन के राजनीतिशास्त्र विभाग के गैलरी में गुरुवार को व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के पूर्व कुलपति प्रो.डॉ.मनोरंजन प्रसाद मौजूद थे। सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान व्याख्यान समारोह उच्च शिक्षा एवं झारखंड में संभावनाएं और भविष्य विषय पर हुआ। मौके पर देवघर कॉलेज राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.मनीष झा ने मुख्य अतिथि को एसकेएमयू दुमका का शिल्पकार और विश्वकर्मा से संबोधित किया। वहीं मुख्य अतिथि ने अध्यापन की महत्ता एवं शिक्षा के क्षेत्र में शोध परक दृष्टि का अन्वेषणपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया...