जमुई, मई 21 -- चकाई । निज प्रतिनिधि। प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर विभागीय प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इसको लेकर जमीन का चयन कर लिया गया है। मंगलवार को उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद ने चयनित जमीन का निरीक्षण किया। उप निदेशक श्री अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जमुई जिला के चकाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गई थी। कॉलेज की स्थापना को लेकर समाहर्ता जमुई के द्वारा चकाई प्रखंड के माधोपुर के समीप खिरवाटांड़ मौजा में खाता संख्या 60, खेसरा संख्या 908 के अंतर्गत 5 एकड़ गैमजरुआ खास भूमि का चयन किया गया है। चयनित भूखंड की उपयुक्तता को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। स्थलीय निरीक्षण कर भूमि की उपयुक्तता के संबंध में रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा। स्थल निरीक्षण के बाद स्...