देहरादून, अगस्त 5 -- उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक, रोजगारपरक, शोध आधारित और नवाचार युक्त बनाने के लिए अगस्त महीने के आखिर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चिंतन शिविर में एनईपी-2020 के अनुरूप विभिन्न पहलुओं पर मंथन कर भविष्य का रोडमैप तैयार किया जाएगा। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि चिंतन शिविर में शिक्षा सुधारों के लिये विभिन्न परियोजनाओं के संचालन के लिये प्रतिष्ठित शैक्षणिक और व्यापारिक संस्थानों से साझेदारियां भी की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...