अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़ । टीकाराम कन्या महाविद्यालय में नवनियुक्त अलीगढ़ के प्रथम उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर जीएस मोदी का स्वागत किया गया। उन्होंने सभी छात्राओं को विकसित भारत कार्यक्रम में अपने सुझाव भेजने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि हम अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। गृह विज्ञान विभाग में गृह विज्ञान प्रभारी प्रोफेसर गीतिका सिंह और प्रो नीता वार्ष्णेय ने उनका स्वागत किया। प्रोफेसर मोदी ने एम ए गृह विज्ञान की छात्राओं की प्रयोगात्मक कक्षा का निरीक्षण किया, जिसमें छात्राओं ने अत्यधिक वजन और मोटापे के रोगी के लिए आहार तैयार किए थे। उन्होंने मूल्यांकन किया और छात्राओं को सुझाव दिया कि प्रतिदिन अपने आहार में पांच रंगों का प्रयोग अवश्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...