प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 19 और महाविद्यालय खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के तहत खुल रहे महाविद्यालय का संचालन अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग को करना था लेकिन अब इसे उच्च शिक्षा को हस्तांतरित किया जा रहा है। इसे लेकर तीन जून को लखनऊ में अल्पसंख्यक कल्याण और उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक हो चुकी है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है इन नवीन महाविद्यालयों का संचालन किस मॉडल पर होगा। इन्हें राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करेंगे या राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के रूप में। पीपीपी मॉडल पर संचालन किया जा सकता है। उच्च्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज के अनुसार इन महाविद्यालयों को शीघ्र क्रियाशील और जनोपयोगी बनाना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथ...