रांची, जून 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। उच्च शिक्षण संस्थानों को लैंगिक ऑडिट और यौन उत्पीड़न मामलों पर 2024-25 की रिपोर्ट देने के निर्देश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिए हैं। आयोग ने सक्षम पोर्टल saksham.ugc.in या uamp.ugc.in पर लिंग ऑडिट को भरने के लिए कहा है। शिक्षण संस्थानों में महिला कर्मियों व छात्राओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए महिला प्रकोष्ठ भी बनाना है। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम-2013 की धारा 4 के तहत आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) बनानी है। विवि को अपने पोर्टल पर आईसीसी गठन का विवरण भी साझा करना है। संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के सुझाव भी दिए गए हैं। यौन उत्पीड़न के दंडात्मक परिणाम को दर्शाने वाले होर्डिंग लगाने और इस पर टोल फ्री नंबर देने को ...