प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रयागराज के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 'रन फॉर यूनिटी' (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश दिया। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से 500 से अधिक रियासतों को एक सशक्त भारत में जोड़ा, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, प्रो. राजकुमार गुप्ता, प्रो. विनीता यादव और प्रो. भास्कर शुक्ल आदि रहे। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में भी एकता दिवस पर छात्...