जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और कार्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत की है। मंत्रालय की ओर से 8 अक्तूबर को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि यह अभियान न केवल लंबित मामलों के निपटारे पर केंद्रित होगा, बल्कि कार्यालयों में स्वच्छता और उपलब्ध स्थानों के सदुपयोग को भी प्रोत्साहित करेगा। अभियान दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण, यानी प्रारंभिक तैयारी चरण 15 से 30 सितंबर तक चला, जिसमें संस्थानों से गूगल फॉर्म के माध्यम से लंबित फाइलों, ई-वेस्ट, कबाड़ सामग्री, अनुपयोगी फर्नीचर आदि का आंकड़ा जुटाया गया। दूसरा चरण कार्यान्वयन चरण है, जो 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान सभी संस्थानों को वास्तविक निस्तारण कार्य पूर्ण करना है। मं...