रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय युवाओं में तेजी से बढ़ता मोटापा गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गया है। इसे देखते हुए यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के कैंटीन सहित अन्य चिह्नित स्थानों पर तेल और शक्कर बोर्ड लगाए जाएंगे। ये युवाओं को किस खाद्य में तेल व शक्कर की मात्रा कितनी है, इसके प्रति जागरूक करेंगे। ये बोर्ड विवि और कॉलेजों की कैंटीन, कॉरिडोर और मीटिंग हॉल जैसे स्थानों पर लगाए जाएंगे। ताकि विद्यार्थी आसानी से इन्हें देखकर अपनी खाने की आदतों में बदलाव कर सकें। यूजीसी ने सुझाव दिया है कि तेल और शक्कर बोर्ड का प्रदर्शन आम जगहों पर किया जाए। कैंटीन और अन्य स्थानों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए, मीठे पेय...