रांची, जनवरी 27 -- मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी कैडेटों को किया गया सम्मानित मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्र के इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है। आज हम विज्ञान, तकनीकी, कला और संस्कृति के क्षेत्र में वैश्विक रूप से प्रतिष्ठा को प्राप्त कर चुके हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मौके पर एनसीसी, एनएसएस और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले व कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न और देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल कुमार व डॉ बसंती रेणु हेम्ब्रम ने किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सीटीओ डॉ अवध बिहारी महतो व संगीता तिग्गा, डॉ आरआर शर्मा, डॉ स्नेह ...