रांची, सितम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा (एचएचएस-2025) अभियान को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। यह अभियान देशभर में 17 सितंबर से शुरू हो चुका है, जो 1 अक्तूबर तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में होगा। इस वर्ष अभियान का मुख्य विषय- स्वच्छोत्सव, रखा गया है। इसका उद्देश्य समाज और सरकार की सामूहिक भागीदारी से स्वच्छता को जनांदोलन बनाना है। इस दौरान सफाई अभियान, स्वच्छ सुजल गांव, वेस्ट-टू-आर्ट, क्लीन ग्रीन उत्सव और शून्य-अपशिष्ट प्रथाओं जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा। 25 सितंबर को विशेष श्रमदान कार्यक्रम- एक दिन, एक घंटा, एक साथ, आयोजित किया जाएगा, जिसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य गतिविधियां यह अभियान ...