रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों से आग्रह किया है कि वे अपने विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को मंत्रालय की नवीनीकृत वेबसाइट के बीटा संस्करण का व्यापक रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। यह नई वेबसाइट भारत से संबंधित सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों और आधिकारिक सांख्यिकीय सूचनाओं तक सरल, सुरक्षित और सुगम पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित की गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), ने सभी विश्वविद्यालयों सहित अन्य अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र जारी कर इस वेबसाइट के उपयोग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस वेबसाइट में सहज नेविगेशन, विषयवार वर्गीकरण, उन्नत खोज साधन व बहुभाषी संवाद प्रणाली जैसी सुविधाएँ शामिल ...