जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- देश के कई चर्चित शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थी शुक्रवार को राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धतकीडीह पहुंचे और वहां के बच्चों की पढ़ाई में सहायक उपकरण सौंपे। ये विद्यार्थी बिड़ला यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन के छात्र कल्प निवास के साथ उनके जन्मदिन पर वहां पहुंचे थे। इनमें आईआईटी कानपुर के छात्र देवराज कर्मकार, बीआईटी मेसरा के आदित्य देव, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विवेक कुमार चौरसिया और नेताजी सुभाष स्कूल के मनोज मंडल शामिल थे। इन सभी ने अपनी पॉकेट मनी से स्कूल के छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान बढ़ाने हेतु पढ़ाई में मददगार साम्रगी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार को सौंपी। उन्होंने बताया कि वे अपने साथियों का एक ग्रुप बनाकर अपने शहर व आसपास के सरकारी विद्यालयों के बच्चों से अपने अवकाश के दिनों में मिलेंगे और अपनी ओर से य...