सासाराम, नवम्बर 19 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार से 10वीं व 12 वीं कक्षा के छात्रों की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कुल 25 उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सेंटअप परीक्षा ली जा रही है। 10वीं कक्षा में कुल 3447 व 12वीं कक्षा में 3224 छात्र परीक्षा में भाग ले रहे हैं। बताया कि 10वीं कक्षा के छात्रों के बीच दो पालियों में हिंदी व संस्कृत तथा 12 वीं कक्षा के बच्चों की भौतिक विज्ञान व राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा हुई। कहा सेंटअप परीक्षा में छात्रों की उपस्थित अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...