अररिया, मार्च 7 -- अररिया, एक संवाददाता फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने के आरोप में उच्च विद्यालय सिमराहा फारबिसगंज के शारीरिक शिक्षक मिथुन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई स्थापना डीपीओ रविरंजन ने की है। बताया कि जांच में सामने आया कि उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में शारीरिक शिक्षक के लिए निर्धारित अहर्ता पूरी नहीं की थी। उनका एसटीईटी प्रमाण-पत्र भी नियमानुसार मान्य नहीं था। तथ्यों को छुपाकर उन्होंने परीक्षा में भाग लिया और नियुक्ति प्राप्त की। इस मामले में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए गए। बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र अररिया रहेगा। उन...